Follow Us:

शिक्षा के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ हिमाचल, दिल्ली में मंत्री ने प्राप्त किया पुरस्कार

पी. चंद |

2018 के इंडिया टुडे स्टेट ऑफ स्टेट सर्वेक्षण के तहत भारत के बड़े राज्यों की श्रेणी में हिमाचल प्रदेश को शिक्षा क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन और कार्यान्वयन के लिए पुरस्कार प्राप्त हुआ है। इसी कड़ी में भारत के उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने गुरुवार को नई दिल्ली में आयोजित स्टेट ऑफ स्टेट्स कॉन्कलेव में इसका पुरस्कार शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज को प्रदान किया।

इस दौरान शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में शिक्षा क्षेत्र सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है और शैक्षणिक संस्थानों को सुदृढ़ किया जा रहा है। प्रदेश सरकार ने इस उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए विभिन्न श्रेणियों के 7000 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया आरम्भ की है। शिक्षकों को उत्तरदायी बनाया जा रहा है ताकि शिक्षा प्रणाली को सुदृढ़ किया जा सके।

उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया जा रहा है ताकि वे अपनी जीवन के रचनात्मक लक्ष्य को चुन सके। इसके साथ ही सरकार ने अखण्ड शिक्षा ज्योति मेरे स्कूल से निकले मोती नाम की एक नई योजना आरम्भ की है, जिसके तहत सरकारी स्कूलों से शिक्षा प्राप्त कर निकले होनहार छात्र आज के बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ने के लिए प्रेरित करेंगे।