हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड संघ ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मुलाकात की है। इस बारे में संघ के अध्यक्ष बलबीर चंदेल ने कहा कि जब भी बीजेपी सरकार सत्ता में आई है, तब-तब हिमाचल के कर्मचारियों के हितों की रक्षा हुई है और कर्मचारियों को लाभ मिला है।
चंदेल ने कहा कि पूरे प्रदेश में लगभग 80 हज़ार कर्मचारी है जिन्हें पेंशन नहीं मिलती है। 2003 से पुरानी पेंशन स्कीम बंद कर दी थी उसे दोबारा शुरू करवाने के लिए मुख्यमंत्री से बहाली की मांग की गई है। जिन कर्मचारियों को मेडिकल रेवर्समेंट 2012 से नहीं मिल रही है उसे दोबारा शुरू करवाने के लिए भी मुख्यमंत्री से मांग की गई।
इसके अलावा बोर्ड में कर्मचारियों और पदाधिकारियों के जो पद खाली पड़े है उन्हें भी भरने के लिये सीएम से गुहार लगाई गई है। मुख्यमंत्री ने संघ की मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है और कहा है कि जल्द ही संघ की मांगों पर कोई नीति बनाई जायेगी। संघ की मांगों को प्राथमिकता के आधार पर देखा जायेगा।