कैबिनेट के फैसले को अमलीजामा पहनाते हुए शिक्षा विभाग ने 24 पुनर्नियुक्तियां और सेवा विस्तार रद्द कर दिए हैं। इसके तहत कॉलेज और स्कूलों के प्रिंसिपल सहित लेक्चरर, शिक्षक, अधीक्षक, क्लर्क और चपरासी की सरकारी सेवाओं से छुट्टी हो गई है। शिक्षा विभाग के मुताबिक, एक कॉलेज प्रिंसिपल, तीन कॉलेज कैडर के असिस्टेंट प्रोफेसर, एक स्कूल प्रिंसिपल, एक स्कूल लेक्चरर, दो डीपीई, एक अधीक्षक ग्रेड टू, एक क्लर्क और दो चपरासियों का सेवा विस्तार रद्द किया गया है।
इसके अलावा शिक्षक सम्मान योजना के तहत सेवा विस्तार प्राप्त करने वाले 12 स्कूल शिक्षकों को विभाग ने बाहर का रास्ता दिखाया है। उधर, सरकार के पुनर्नियुक्तियां और सेवा विस्तार रद्द करने के आदेशों के चलते कई अन्य विभागों में भी दर्जनों अफसरों और कर्मियों को सरकारी सेवाओं से भार मुक्त कर दिया गया है।