Follow Us:

कांगड़ा में सोमवार को बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, डीसी ने दिए आदेश

डेस्क |

प्रदेश में भारी बारिश के चलते जिला कांगड़ा में सभी स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है। सोमवार यानी कल सभी सरकारी और निजी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। इस बारे में डीसी कांगड़ा ने बकायदा आदेश जारी कर दिये हैं और अपील की है कि आपात स्थिति में आपात सेवा नंबर 1077 पर फोन का उपयोग करें। साथ ही उन्होंने लोगों को खड्डों और नदियों के किनारे न जाने का भी आग्रह किया है।

उन्होंने बताया कि मौसम विभाग की आगामी कुछ घंटों में जिला में भारी बारिश की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए बच्चों की सुरक्षा के लिए यह निर्णय लिया गया है। याद रहे के मौसम विभाग ने आगामी 24 सितंबर तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की थी। बताया जा रहा है कि हमीरपुर, मंडी, कुल्लू, चंबा, किन्नौर, सिरमौर, शिमला, बिलासपुर में सोमवार को छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है।