Follow Us:

जमा करवाएं बिजली के बिल, ‘नहीं तो काट दिए जाएंगे कनेक्शन’

पी. चंद |

हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड लिमिटेड द्वारा अक्सर बिजली बिल को लेकर कई समस्याओं की बात सामने आती रही है। ऐसे में अब बोर्ड ने कहा कि उन उपभोक्ताओं को कनेक्शन काट दिए जाएंगे जिन्होंने जून महीने के बिल नहीं जमा करवाएं हैं। ये जानकारी प्रदेश विद्युत बोर्ड निगम के सहायक अभियंता मुनीष कुमार ने दी।

उन्होंने कहा कि काटे जाने वाले कनेक्शन की कुल संख्या 1,245 है। उपभोक्ताओं द्वारा जमा न करवाई गई कुल राशि 29,86,036 रुपये है। इनमें 783 घरेलू उपभोक्ता हैं, 420 व्यवसायिक उपभोक्ता और 44 अन्य उपभोक्ता हैं। इन सभी उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि वे अपने बिल 29 जुलाई, 2019 तक जमा करवा दें। इस दिन एक काउंटर सेर चिराग (जौणाजी) में लगाया जाएगा।

साथ ही उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं से आग्रह किया कि अपने बिजली बिल जमा करवाने के साथ-साथ वे अपने मोबाईल नम्बर भी कार्यालय में दर्ज करवा दें। उपभोक्ता अपने बिल पेटीएम, गूगलपे, अमेजॉन, भीम ऐप द्वारा भी जमा करवा सकते हैं।

ग़ौरतलब है कि बिजली बिल को लेकर प्रदेश में कई दफ़ा बाते सामने आ चुकी हैं। कई बार 2 महीनों के बिल मिलते हैं तो कई बार 3… जब मन कर तब महीने दर महीने बिल दिया जाता है। इन समस्याओं से उपभोक्ताओं को जूझना पड़ता है और ऊपर से बोर्ड जनता कीो ही जिम्मेदार ठहराने लगता है…!!