प्रदेश भर के डिपुओं में आ रही दिक्कतों के मद्देनज़र सरकार के सिविल सप्लाई विभाग ने एक इमरजेंसी नंबर जारी किया, जिसके जरिए उपभोक्ता राशन न मिलने पर पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। ये नंबर होगा… 8219929241… समाचार फर्स्ट ने खुद इस नंबर की तस्दीक की और पता चला की सिविल डिपार्टमेंट की ओर से ये नंबर जारी किया गया है और जो भी शिकायत आएगी, उसमें तुरंत एक्शन लिया जाएगा।
दरअसल, प्रदेश सरकार ने शिकायत निवारण प्रकोष्ठ की स्थापना की है। वहीं, खाद्य आपूर्ति मंत्री किशन कपूर का कहना है कि उपभोक्ताओं की सुविधाओं के लिए टोल फ्री नंबर 1967 स्थापित है। इस नंबर पर भी उपभोक्ता राशन, एलपीजी, मिट्टी तेल संबंधी शिकायतें दर्ज करवा सकते हैं।
ग़ौरतलब है कि प्रदेश में मौजूदा समय में 4 हजार 937 फेयर प्राइस शॉप्स हैं, जिनके माध्यम से सस्ता राशन मिल पाता है। पिछले कुछ दिनों में डिपुओं में POS मशीन में गड़बड़ियों की बातें सामने आ रही थी, जिसके चलते सरकार ने तत्काल प्रभाव से एक्शन लेते हुए नंबर जारी किया है।