कुल्लू के दूर दराज क्षेत्र आनी के जंगल इन दिनों आग से सुलग रहे हैं और इन जंगलों में लगी आग पर काबू पाना नामुमकिन के बराबर हो गया है। एक के बाद एक पूरा जंगल आगजनी से नष्ट हो रहें है। यहां तक कि कुल्लू घाटी में सेब के बगीचों को भी इसका नुक्सान पहुंच रहा है।
जानकारी के अनुसार, आनी के थनोग, ओलवा के जंगलों में लगी आग की चपेट में आने से बारवी, लढ़ोग आदि में सेब के सैंकड़ों पौधे झुलस गए हैं। इससे बागवानों को भारी नुक्सान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। वन विभाग अभी तक जंगल की आग को काबू पाने में असमर्थ है। वहीं, वन मंत्री ने इस पर कोई नई नीति बनाने की बात कही है।