बिलासपुर शहर से सटी बंदला पहाड़ी पर बसे कोग गांव में बरसी का खाना खाने के बाद करीब 34 लोगों की तबीयत अचानक खराब हो गई। खाना खाने के कुछ ही देर बाद इन लोगों की तबीयत बिगडऩी शुरू हो गई। इन मरीजों में महिला व बच्चे शामिल हैं।
इस घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और मरीजों को बिलासपुर क्षेत्रीय अस्पताल सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गसोड में भर्ती कराया गया है। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि कोग गांव के रहने वाले रविन्द्र कुमार की मृत्यु एक साल पहले हुई थी जिसकी बरसी पर वह खाना खाने गए थे। खाना खाने के लगभग 10 से 12 घंटों के बाद उन्हें उल्टी दस्त लग गए।
वहीं, बिलासपुर चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रकाश का कहना है कि फ़ूड पॉइज़निंग से संबंधित 20 मरीजों को अस्पताल में दाखिल किया गया है जिनका उपचार चल रहा है। फिलहाल सभी मरीजों की हालत सामान्य बनी हुई है।