पूर्व डीजीपी सुमेध सिंह सैनी को गिरफ्तार करने के लिए पंजाब पुलिस एसआईटी ने शिमला क्लस्टन में एक फ्लैट में दबिश दी। सुबह करीब 10:30 बजे एसआईटी टीम के आधा दर्ज़न सदस्यों वहां पहंचकर पूछताछ की और वैरिफिकेशन करके टीम वापिस लौट गई। फ्लैट के पड़ोस में रहने वाली स्थानीय निवासी ने बताया कि सुबह पुलिस के लोग आए थे जिन्होंने पूछताछ की और लौट गए। वैसे इस फ्लैट में लंबे समय से कोई नहीं आया है। जानकारी के अनुसार इससे पहले एसआईटी की टीम ने चंडीगढ के सेक्टर-20 में भी छापेमारी की थी लेकिन उन्हें वहां भी कुछ नहीं मिला था।
इसके अलावा एसआईटी ने हिमाचल प्रदेश के मंडी स्थित चरखड़ी में उनके फार्म हाउस पर भी दबिश दी है लेकिन सैनी तीनों ठिकानों पर नहीं मिले। पूर्व महानिदेशक सुमेध सिंह सैनी पर आईएएस अधिकारी के बेटे बलवंत सिंह मुल्तानी के अपहरण और कत्ल मामले में धारा 302 के तहत केस दर्ज है। सुमेध सिंह सैनी पर चंडीगढ़ में हुए आतंकी हमले के बाद मुल्तानी को पकड़ा गया था। इस हमले में सैनी की सुरक्षा में तैनात चार पुलिकर्मी भी मारे गए थे। सैनी पर सन् 1991 में हिरासत में मुल्तानी के अपहरण और फिर उसकी हत्या का मामला दर्ज़ है। मुल्तानी के भाई ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। वहीं, मंडी के निहरी में भी दबिश दी गई। लेकिन आख़िरकार टीम को खाली हाथ लौटना पड़ा।