Follow Us:

मणिपुर के पूर्व गवर्नर औऱ हिमाचल के पूर्व डीजीपी अश्वनी कुमार ने किया सुसाइड

डेस्क |

मणिपुर-नागालैंड के पूर्व गवर्नर और पूर्व हिमाचल डीजीपी अश्वनी कुमार ने आत्महत्या की है। पुलिस को घटना स्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जिसे अभी सांझा नहीं किया गया है। शिमला एसपी मोहित चावला के नेतृत्व में जांच जारी है औऱ पुलिस ने उनके शव को कब्जे में ले लिया है।

पूर्व डीजीपी अश्वनी कुमार नाहन(सिरमौर) के रहने वाले थे औऱ 1973 बैच के IPS रहे हैं। हिमाचल में विभिन्न पदों का कार्यभार देखते हुए आख़िर में इन्हें डीजीपी लगाया गया, जिसके बाद इन्हें सीबीआई के डायरेक्टर बनाया गया। अश्वनी कुमार पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के वक़्त प्रधानमंत्री सिक्यूरिटी में थी। मौजूदा वक़्त में रिटायर होने के बाद ये लॉकडाउन के दौरान वे बॉम्बे में थे लेकिन पिछले कुछ समय पहले वे अपने घर आ चुके थे।

वहीं, उनके निधन पर पूर्व मंत्री जीएस बाली ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। जीएस बाली ने कहा कि वे एक सरल स्वभाव के व्यक्ति थे। उनके निधन की ख़बर सुनकर काफी हैरानी हुई। ऐसे दुख की घड़ी में हम उनके परिवार के साथ खड़े हैं। भगवान उनके परिवार को ये दुख सहन करने की शक्ति दे।