कांगड़ा जिला में मॉनसून की पहली ही बारिश ने जमकर कहर बरपाया है। जिला में देर रात से ही भारी बारिश का दौर जारी है। भारी बारिश के चलते जिला के सभी नदी-नाले उफान पर हैं। नदियों में आई भारी बाढ़ के लोगों के घरों और चल अचल संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचा है। जिला में हुए इस भारी नुकसान को देखते हुए पूर्व मंत्री जीएस बाली ने सरकार से लोगों को तुरंत फौरी राहत मुहैया करवाने की बात कही है।
उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी खुद मौके पर स्थिति का जायजा लें और प्रभावित लोगों की हरसंभव मदद करें। पूर्व मंत्री जीएस बाली ने अपने स्तर पर भी प्रभावित लोगों के सहयोग की बात कही है। इसके लिए उन्होंने एक नंबर 98160 35297 जारी किया है। ये नंबर सतीश भारद्वाज का है। यदि किसी के भी आसपास कोई जरूतमंद व्यक्ति हो जिसे भोजन, राशन और कपड़ों आदि की जरूरत हो तो वे इस नंबर पर कॉल कर सकते हैं।