हिमाचल प्रदेश के दिग्गज कांग्रेस नेता और पूर्व शिक्षा मंत्री रहे पंडित शिव कुमार का निधन हो चुका है। सोमवार को उनके शाहपुर आवास में शोक किर्या हुई । जिसमें परिवार के सभी लोगों के साथ कई राजनीतिक हस्तियां मौजूद थी । सभी लोगों ने अपने अभिभावक और नेता को याद किया ।
शोक किर्या में उनके बड़े बेटे अनुरंजन उपमन्यु और राजीव उपमन्यु ने सभी रस्म को पूरा किया। जिसमें उनके साथ उनके बेटे और पंडित शिव कुमार के पोते राहुल उपमन्यु मौजूद रहे । इसके अलावा उनकी बहू मीनाक्षी, रेणू उपमन्यु, इशा उपमन्यु, रवि वैद, अर्पण वैद, रुपाली वैद, दर्पण वैद, कविता वैद, भूमिका बाली, गौतम ब्रोकर, रितिका ब्रोकर, कृष्ण कुमार उपमन्यु, विरेंद्र कुमार उपमन्यु, नंद उपमन्यु, भूषण उपमन्यु शामिल रहे। इस अंतिम रस्म में कांग्रेस के प्रदेश महासचिव रघुबीर सिंह बाली भी मौजूद थे । पंडित शिव कुमार रघुबीर सिंह बाली के नाना ससुर थे । पूर्व मंत्री जीएस बाली भी अंतिम किर्या में शामिल हुए और पंडित शिव कुमार को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की ।
अंतिम किर्या में शामिल हुए राजनीतिक लोग
पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार, पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर, पूर्व मंत्री गुलाब सिंह ठाकुर, पूर्व मंत्री जीएस बाली, पंजाब के पूर्व मंत्री मास्टर मोहन लाल, राज्यसभा सांसद विपल्व ठाकुर, सांसद किशन कपूर, विधायक आशा कुमारी, पूर्व मंत्री केवल सिंह पठानिया, पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा, पूर्व मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी, विधायक राकेश पठानिया, प्रवीण शर्मा, रामनाथ शर्मा, पूर्व मंत्री रंजीत सिंह, ज्ञान चंद मनहास, विधायक पवन नैय्यर, अजय महाजन, विधायक आशीष बुटेल, विजय सिंह मनकोटिया, योग राज, सुरेंद्र भारद्वाज, रिटायर्ड IAS केसी शर्मा, निखिल राज़ौर, बिक्रम जरियाल मौजूद रहे।
ग़ौरतलब है कि 10 जुलाई देर रात क़रीब पोने 12 बजे पंडित शिव कुमार का निधन हो गया। वे काफी लंबे से हार्ट की प्रॉब्लम से जूझ रहे थे और 10 जुलाई की रात उन्होंने अंतिम सांस ली। उनका दाह संस्कार उनके गांव रेहलू शाहपुर में किया गया जिसमें तमाम राजनीतिक हस्तियां मौजूद रही। राजनीतिक जीवन में पंडित शिव कुमार ने कई ऐसे काम किये हैं जिन्हें आज दिन तक याद किया जा रहा है।