Follow Us:

BREAKING: 4 जिलों में रात 10 बजे से 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा, हाई लेवल बैठक का फैसला

पी. चंद |

प्रदेश में बढ़ते कोरोना के संक्रमण के चलते सख्तियां बढ़ाई गई हैं। प्रदेश सरकार ने तय किया है कि प्रदेश के 4 जिलों में कोरोना कर्फ्यू लगाया जाएगा। इन जिलों में कांगड़ा, ऊना, सोलन और सिरमौर का नाम शामिल है। यहां रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। ये आदेश 27 अप्रैल से लागू होंगे और 10 मई तक रहेंगे। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आज कोरोना को लेकर हाई लेवल बैठक हुई जिसमें ये निर्णय लिया गया। 

इसके साथ ही ये भी फैसला लिया गया कि टूरिस्ट को अब 72 घंटे की कोरोना रिपोर्ट लानी अनिवार्य होगी। अगर कोई बिना RTPCR के आता है तो उसे 14 दिनों के क्वारंटीन में रहना होगा। इसमें उसे यहां आकर टेस्ट करवाना होगा, और अगर वे नेगेटिव है तो उसका क्वारंटीन हटा दिया जाएगा। एक स्पेशल टास्क फोर्स बनाई जाएगी जो कार्यक्रमों और समारोहों में गैदरिंग पर नज़र रखेगी। जो उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।