Follow Us:

4 हिमाचलियों सहित 39 भारतीयों को ISIS ने उतारा मौत के घाट

समाचार फर्स्ट |

इराक के मोसुल में लापता 39 भारतीयों की मौत हो चुकी है। इन 39 लोगों में 4 लोग हिमाचल के रहने वाले हैं जो कि इराक में काम करते थे। इन हिमाचलियों में अमन कुमार, इंद्रजीत, संदीप कुमार के नाम शामिल है, जबकि चौथे हिमाचली का अभी तक पूरी तरह डिटेल नहीं मिल पाई है। इनकी मौत की पुष्टि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने राज्यसभा में की।

जानकारी के मुताबिक, हिमाचल के मारे गए चार युवकों में से तीन कांगड़ा और एक मंडी से हैं। युवक संदीप कुमार फ़तेहपुर धमेटा, इंद्रजीत कुमार कांगड़ा के लंज का रहने वाले था। अमन नाम का युवक धर्मशाला के पासो गांव का रहने वाला है। वहीं, एक शख्स की पहचान हेमराज मंडी के सुंदरनगर के रूप में हुई है।

फिलहाल, सभी के घर पर खबर के बाद सन्नाटा पसर गया है। तीनों साल 2013 में इराक गए थे। गौरतलब है कि मोसुल में लापता हुए भारतीयों में 39 भारतीयों के बदुश जेल में बंद होने के कयास लगाए जा रहे थे। विदेश मंत्री द्वारा दी गई जानकारी के बाद राज्यसभा में सभी मृतकों की याद में 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। लापता भारतीयों में 4 हिमाचल और अन्य पंजाब-बिहार के रहने वाले थे।