बिलासपुर के घुमारवीं में विद्युत विभाग की बिल्डिंग ख़तरे की जद्द में है। दरअसल, यहां हमीरपुर-कंदरौर डबल लेन का काम लगा हुआ है, जिसके चलते घुमारवीं में सड़क के साथ लगते पहाड़ी की कटिंग की जा रही है। हालांकि, कटिंग इतनी ज्यादा नहीं की गई कि कार्यालय ख़तरे में आ जाए, लेकिन बारिश के चलते पहाड़ी का बाकी मलबा भी नीचे आ गया है, जिससे बिल्डिंग खतरे के जद्द में आ गई है।
बताया तो ये भी जा रहा है कि लोक निर्माण विभाग का स्टोर भी किसी अनहोनी की चपेट में आ सकता है। हालांकि, एक ओर से डंगे का निर्माण करवाया जा रहा है लेकिन लग़ातार हो रही बारिश निर्माण कार्य में बाधा बनी हुई है। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि हमने पहले पिछले एक साल से डंगे को तेजी बनवाने के लिए कहा, लेकिन एनएच के अधिकारियों का हमेशा ढुलमुल रवैया ही रहा।