Follow Us:

राज्यपाल को भेंट किया काढ़ा, इम्यूनिटी पॉवर में बढ़ाने में करेगा मदद

पी. चंद |

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को सचिव आयुर्वेद जीके श्रीवास्तव ने आज यहां राजभवन में आयुर्वेद विभाग द्वारा तैयार किया गया मधुयष्टियादि कषाय (काढ़ा) भेंट किया। ये शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में लाभदायक होगा। राज्यपाल ने मधुयष्टियादि कषाय (काढ़ा) तैयार करने के लिए विभाग के प्रयासों की सराहना की।

राज्यपाल ने कहा कि आयुर्वेद एक प्राचीन चिकित्सा पद्धति है, जो कोरोना महामारी से लड़ने में शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में प्रभावशाली सिद्ध हो सकती है। उन्होंने आयुर्वेद आधारित उद्योगों को बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया और कहा कि हिमाचल में आयुर्वेद की अपार संभावनाएं हैं क्योंकि इस पहाड़ी क्षेत्र में कई जीवन रक्षक औषधियों का भंडार उपलब्ध है। उन्होंने आयुर्वेद की वैज्ञानिक संभावनाओं का पता लगाने के लिए योजना तैयार करने को कहा।