विधानसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस को कर्ज पर कोसने वाली जयराम सरकार में लोन लेने की प्रक्रिया लग़ातार जारी है। अब एक बार फिर जयराम सरकार 800 करोड़ का लोन लेने जा रही है। एक दैनिक अख़बार के मुताबिक, सरकार ने लोन लेने के लिए RBI में आवेदन कर अपनी प्रतिभूतियों की नीलामी करेगी। बीते शुक्रवार को इसकी अधिसूचना भी जारी की गई है।
इससे पहले भी जयराम सरकार ने अपने 6 महीने के कार्यकाल में लगभग 2 हजार करोड़ का लोन ले चुकी है और अब 800 करोड़ का और लोन लिया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, हिमाचल में पर अब कर्ज की मात्रा लगभग 50 हजार करोड़ के आसपास पहुंच गई। पूर्व वीरभद्र सरकार के दौरान ये कर्ज लगभग 47 हजार के क़रीब था।
लगातार लोन लेने का एक कारण जयराम सरकार द्वारा लग़ातार की जा रही घोषणाएं भी मानी जा रही हैं, क्योंकि सरकार ने इन घोषणाओं को अमलीजामा पहनाने के लिए लगातार कर्ज ले रही है। हालांकि, सरकार ने इसपर अपना रूख भी पहले ही साफ कर दिया था कि बिना लोन के लिए सरकार चलाना मुश्किल है।