शिमला के टिंबर हाउस में सवारियों से भरी हुई HRTC बस का चक्का नाली में घुस गया। मौके पर ड्राइवर ने गाड़ी को रोक दिया और सवारियों को उतारकर बस को निकालने की कोश़िश की, लेकिन उन्हें कामयाबी हासिल नहीं हुई। मौके पर रोड की व्यस्तता को देखते हुए भारी जाम लगना शुरू हो गया और देखते ही देखते लंबी-लंबी कतारें दोनों साइड लग गईं।
बताया जा रहा है ड्यूटी से छुट्टी होने के इस टाइम पर दोनों ओर क़रीब 3 किलोमीटर का जाम लग चुका है। मौके पर क्रेन पहुंच गई है और बस को निकालने के काम जारी है। कुछ ही देर में बस निकाल ली जाएगी और ट्रैफिक को बहाल करने का काम शुरू होगा। मौके पर ट्रैफिक कर्मी भी मौजूद हैं और एक-एक कर छोटी गाड़ियां निकालने का प्रयास कर रहे हैं। ग़ौर रहे कि इस जगह रोड इतना तंग है कि सिर्फ दो बसे एक वक़्त पर पास ले सकती हैं।