हिमाचल प्रदेश सरकार ने प्रदेश में पाबंदियां लगाना शुरू कर दी हैं। बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में सरकार ने नाइट कर्फ्यू का निर्णय लिया है। ये नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा। इस दौरान किसी भी प्रकार के वाहनों की आवाजाही नहीं रहेगी। इसके साथ ही इंडोर कार्यक्रम की क्षमता 50 फीसदी कर दी गई है। स्कूल को भी बंद रखने का कैबिनेट में निर्णय लिया गया है।
इसके साथ ही बैठक में विभिन्न सरकारी विभागों में 300 पद भरने को मंजूरी प्रदान की गई है।इसके अलावा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स, स्पा, पार्लर, सिनेमा हाल, मल्टीप्लेक्स, स्विमिंग पूल, जिम और लंगर लगाने पर भी प्रतिबंध गया।
ये लिए कैबिनेट में फैसले…
- वन विभाग में जेओआई(आईटी) के 129 पद भरे जाएंगे…
- असिस्टेंट प्रोफेसर के 7 पद IGMC और अटल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सुपरस्पेशिल्टी में भरे जाएंगे
- बनीखेत के आशर नाग मेले को जिला स्तरीय करने की घोषणा
- 11 साल(7 साल पार्ट टाइम, 4 साल डेजी वेज) पूरा कर चुके वाटर कैरियर्स को सितंबर 2021 से पक्का कर दिया जाएगा। ये फैसला 1782 कर्मियों को लाभ देगा