Follow Us:

CWG में पदक विजेताओं को जयराम सरकार देगी लाखों का तोहफा

समाचार फर्स्ट |

कॉमनवेल्थ गेम्स में पदक जीतने वाले हिमाचल के खिलाड़ियों को जयराम सरकार तोहफा देने जा रही है। सिल्वर मेडल विजेता को सरकार की ओर से 20 लाख की राशि और ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले को 10 लाख की राशि दी जाएगी।

हालांकि, सरकार की इस राशि का कम्पेरिस़न हरियाणा सरकार से किया जाए, तो ये राशि बहुत कम है। हरियाणा सरकार गोल्ड मेडलिस्ट को 1.5 करोड़, सिल्वर मेडलिस्ट को 75 लाख और ब्रॉन्ज़ मेडलिस्ट को 50 लाख रूपये के इनाम दे रही है। यही नहीं, हरियाणा ने सबसे ज्यादा 22 पदक देश को दिलाएं हैं और यहां खिलाड़ी भी ज्यादा हैं।

ग़ौरतलब है कि कॉमनवेल्थ गेम्स में हिमाचल के ख़ाते सिर्फ 2 मेडल आए हैं। इनमें ऊना की अंजुम आरा ने सिल्वर मेडल जीता है तो हमीरपुर के विकास ठाकुर ने ब्रॉन्ज़ मेडल जीता है।