हिमाचल प्रदेश सरकार ने कसौली गोलीकांड का शिकार हुई महिला अधिकारी शैलबाला को हिमाचल ग़ौरव पुरस्कार प्रदान किया है। सरकार ने ये फैसला सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के मद्देनज़र लिया है। एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि गुरुवार को हुई मीटिंग में ये डिसीज़न फाइनल किया गया।
साथ ही सुप्रीम कोर्ट के आदेशों पर शैलबाला को 5 लाख का मुआवजा देने की घोषणा कर दी गई है। इसके अलावा महिला अधिकारी के परिवार को उनके बाकी बचे कार्यकाल तक पूरी सैलरी दी जाएगी। गौरतलब है कि कसौली गोलीकांड में महिला अधिकारी की हत्या हो गई थी, जिसपर कोर्ट ने सरकार को लताड़ लगाई थी।