Follow Us:

नहीं रुक रहा तबादले-फेरबदल का सिलसिला, 15 HPAS अधिकारियों के तबादले

पी. चंद |

जयराम सरकार में तबादलों और फेरबदल का दौर अभी भी जारी है। बुधवार को सरकार ने 15 HPAS अधिकारियों का तबादला और विभागों में फेरबदल किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक, मेडिकल टांडा कॉलेज के एडिशनल डॉयरेक्ट अश्वनी राज शाह को प्रदेश पिछड़ा वर्ग(फाइनेंस और डिव्लपमेंट कॉर्पोरेशन कांगड़ा) का मैनेजिंग डॉयरेक्टर लगाया गया है।

ये रही लिस्ट…

  • अश्वनी कुमार को सब डिविज़नल ऑफिस, बल्ह से कुल्लू के अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टिट्यूट का जॉइंट डॉयरेक्टर लगाया गया है
  • एडिशनल डॉयरेक्टर किशोरी लाल को बल्ह शास्त्री मेडिकल कॉलेज के अलावा सब डिविजनल बल्ह का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है
  • AC टू DC ऊना विनय मोदी कोटाकर सब डिविजल ऑफिसर ऊना(सिविल) लगाया गया है
  • ज्योति गुप्ता को सेक्रेटरी कम चीफ अधिकारी से इंस्टिट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनीस्ट्रेशन का जॉइंट डॉयरेक्टर शिमला लगाया
  • सुरजीत सिंह जिनके पास स्टेट इलेक्शन का प्रभार था, उन्हें जॉइंट डॉयरेक्टर(आयुर्वेद) का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया
  • रविंद्र नाथ शर्मा सेक्रेटरी कम चीफ एक्सिक्यूटिव अधिकारी नियुक्त किए गये(बिल्डिंग एंड कंसट्रक्शन वेलफेयर बोर्ड शिमला)
  • राम प्रसाद को जिला चंबा का डिव्लपमेंट अधिकारी बनाया गया है, साथ ही AC टू  DC का अतिरिक्त कार्यभार भी दिया गया
  • पूजा चौहान को YS परमार मेडिकल कॉलेज का जॉइंट डॉयरेक्टर लगाया
  • AC टू DC चंबा राम्या चौहान को सब डिविज़नल अधिकारी(सलूनी) चंबा लगाया गया
  • चेत सिंह को आनी कुल्लू को सब-डिविजनल अधिकारी लगाया गया
  • भावना को जॉइंट डॉयरेक्टर लगाया(महिला एवं बाल कल्याण विकास)
  • कुलबीर सिंह राणा को टांडा मेडिकल का जॉइंट डॉयरेक्टर लगाया, राणा बतौर सलूनी सब डिविजनल अधिकारी के ट्रांसफर पर चल रहे थे
  • बाल कृष्ण को ऊना का AC टू DC लगाया गया है