सेकैंडरी आइसोलेशन सुविधा स्थल आरसीएच भोटा में उपचाराधीन और गत 21 मई को सामने आए ग्राम पंचायत डुग्घा के 75 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति की 72 वर्षीय पत्नी भी कोविड-19 से संक्रमित पाई गई है। पिछले कल इस महिला को कोविड-19 संभावित के तौर पर डॉ. राधाकृष्णन राजकीय मेडिकल कॉलेज, हमीरपुर लाया गया था। यह महिला यकृत (लीवर) से संबंधित गंभीर बिमारी से भी जूझ रही है और मई माह के प्रथम पखवाड़े में अपने पति के साथ लगभग 2 सप्ताह तक उपचार के लिए सीटी अस्पताल जालंधर भी गई थी।
वहां से लौटने के उपरांत इसके पति का नमूना जांच के लिए भेजा गया था, जिसमें उसके कोविड-19 संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। गत दिवस महिला को कोविड-19 संभावित के तौर पर डॉ. राधाकृष्णन राजकीय मेडिकल कॉलेज, हमीरपुर में आइसोलेट किया गया था और उसका नमूना भी जांच के लिए भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट आना अभी शेष थी।
बाद में उसे यहां से इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला के लिए रेफर कर दिया गया था। वहां पर भी इस महिला का नमूना जांच के लिए लिया गया था और आज प्रातः प्राप्त सूचना के अनुसार महिला कोविड-19 संक्रमित पाई गई है।