राष्ट्र स्तर पर रेसलिंग में नाम कमा चुके परशुराम अवार्डी जॉनी चौधरी अब हमीरपुर में भी युवाओं को दाव पेंच सिखाएंगे। हमीरपुर खेल औऱ युवा सेवाएं विभाग के सहयोग से युवाओं को रेसलिंग के गुर सिखाने के लिए काम किया जाएगा। इसके लिए विभाग ने रेसलिंग खिलाडी जॉनी चौधरी के साथ बैठक करके खाका तैयार किया है और आगामी दिनों में हमीरपुर में युवा खिलाडियों को रेसलिंग में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए तैयार किया जाएगा।
रेसलिंग खिलाडी परशुराम अवार्डी जॉनी चौधरी ने बताया कि खेल गतिविधियों को बढ़ाने के लिए जिला खेल अधिकारी के द्वारा बढ़िया प्रयास किया जा रहा है। विभाग के प्रयासों से युवाओं को रेसलिंग में प्रशिक्षण देकर तैयार किया जाएगा। जिससे अच्छे परिणाम आएंगे। हमीरपुर में भी खिलाड़ियों को रेसलिंग के लिए तैयार किया जाएगा जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ी निकल कर सामने आए। हमीरपुर में बच्चों को रेसलिंग की प्रेक्टिस करवाई जाएगी ।
जिला खेल अधिकारी रवि शंकर ने बताया कि जॉनी चौधरी के साथ युवाओं को रेसलिंग सिखाने के लिए काम किया जाएगा और इसके लिए रूपरेखा तैयार कर ली गई है । यह हमीरपुर के साथ प्रदेश के युवाओं के लिए भी एक सुनहरा मौका होगा कि वह रेसलिंग की बारीकियों को ख्याति प्राप्त पहलवान से सीख सकेंगे। उन्होंने बताया कि जॉनी चौधरी के ओलपिंक में भाग लेने जा रहे छोटे भाई से भी वीडियो कालिंग करके बधाई दी है।
बता दें कि जॉनी चौधरी ने स्कूल लेबल से लेकर यूनिवर्सिटी लेबल तक नेशनल गोल्ड मेडल हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन किया है और नेशनल स्तर पर चार मेडल हासिल किए है जिसमें एक सिल्बर और तीन ब्राउन मेडल शामिल हैं। इसके अलावा सीनियर रेसलिंग नेशनल प्रतियोगिता में भी गोल्ड मेडल हासिल करने का खिताब जॉनी चौधरी के नाम रहा है। जॉनी चैधरी को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के द्वारा परशुराम अवार्ड और शान ए हिमाचल अवार्ड से भी नवाजा गया है और अब जॉनी चौधरी के द्वारा हमीरपुर खेल विभाग के साथ जुड कर युवाओं को रेसलिंग और खेलों के प्रति रूचि बढाने का काम किया जाएगा जिससे युवाओ को भी एक बढ़िया मौका मिलेगा।