Follow Us:

हमीरपुर: शहीद अंकुश के घर पर लगा रक्तदान शिविर, म्यूजियम का किया शुभारंभ

जसबीर |

गलवान घाटी में एक साल पहले शहीद हुए अंकुश ठाकुर के शहीदी दिवस के अवसर पर पैतृक गांव में बाबा बालक नाथ निस्वार्थ सोसाइटी के सदस्यों ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शहीद अंकुश के घर हमीरपुर में शहीद की याद में म्यूजियम की स्थापना भी की ताकि अंकुश की यादों को इसमें समेटा जा सके। रक्तदान शिविर के दौरान युवाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और 100 यूनिट रक्तदान किया।

रक्तदान शिविर के दौरान शहीद अंकुश के पिता अनिल कुमार, माता पुष्पा देवी और छोटा भाई आदित्य भी मौजूद रहे। रक्तदान शिविर लगाने वाली बाबा बालक नाथ निस्वार्थ संस्था के अध्यक्ष अरूण ठाकुर ने युवा पीढ़ी से आवाहन किया कि वह भी बढ़चढ़ कर देश सेवा के लिए आगे आएं। उन्होंने रक्तदान करने पहुंचे युवाओं का भी आभार जताया।

शहीद अंकुश के पिता अनिल कुमार ने बताया कि अंकुश की याद में घर पर म्यूजियम बनाया गया है जिसमें अंकुश की यादों को सहेजा गया है। आज एक पूरा साल अंकुश की शहादत को हो चुका है लेकिन आज भी अंकुश हमारे दिल में है।