Follow Us:

हमीरपुर शहर को स्मार्टी सिटी बनाने की कवायद तेज, विधायक के साथ हुई अहम बैठक

जसबीर |

हमीरपुर शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए कवायद तेज हो गई है और इसके चलते ही आज नगर परिषद के पार्षदों के साथ विधायक नरेन्द्र ठाकुर ने अहम बैठक की। बैठक के दौरान शहर के सौदर्यकरण से लेकर विकास कार्य के लिए प्रस्ताव बनाया गया। स्मार्ट सिटी बनाने के लिए आगामी छह महीनों में शहर में काम किया जाएगा और डीपीआर तैयार करके वर्ल्ड बैंक को भेजी जाएगी।

प्रदेश के आठ जिलों में स्मार्ट सिटी बनाने के लिए चयन हुआ है जिसमें हमीरपुर शहर भी शामिल है और एलईडी कंपनी के द्वारा प्रोजेक्ट तैयार किया जा रहा है। इसके तहत आगामी दिनों में हमीरपुर में काम किया जाएगा जिसके लिए बैठक के दौरान आगामी छह माह में डीपीआर तैयार करके वर्ल्ड बैंक को भेजी जाएगी। बैठक में शहर के सौदर्यकरण से लेकर विकास कार्य के लिए रूपरेखा तैयार की गई है। 

विधायक नरेन्द्र ठाकुर ने कहा कि वर्ल्ड बैंक के तहत हिमाचल के 8 जिलों में स्मार्ट सिटी बनाने के लिए काम किया जाएगा जिसके लिए ही आज नगर परिसद सदस्यों के साथ रणनीति तैयार की है। इसके तहत आगामी 6 माह में काम कर रिपोर्ट तैयार करके डीपीआर बनाई जाएगी। शहर के सौंदर्यकरण से लेकर विकास कामों को करने के लिए रणनीति बनाई है।

एलईडी कंपनी सीनियर इंजीनियर बालाकृष्ण ने बताया कि स्मार्ट सिटी बनाने के लिए बैठक कर आगामी योजना तैयार की है और इसके तहत अब हमीरपुर में काम किया जाएगा। शहर के सौंदर्यकरण से लेकर विकास कार्य के लिए काम करने के लिए ठोस योजना तैयार की गई है।