Follow Us:

हाई अलर्ट पर जिला हमीरपुर, 2 दिन में आए धड़ाधड़ कोरोना मरीज़

डेस्क |

हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों के मामले लग़ातार बढ़ते जा रहे हैं। इसी बीच जिला हमीरपुर एक तरह से हाई अलर्ट पर चल रहा है और यहां लगातार कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। पिछले कल गुरुवार के दिन जिला में कुल 31 मामले सामने आए हैं जबकि शुक्रवार को अभी तक 4 और मामले आने की पुष्टि है। इसी के साथ जिला में कुल एक्टिव केस बढ़कर 45 हो गए हैं, जबकि कुल आंकड़ा 50 है।

अभी तक जिला में 4 मरीज़ स्वस्थ हो चुके है जबकि 1 व्यक्ति की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि जिला में अभी और भी केस आ सकते हैं। कुछ लोगों की रिपोर्ट कुछ देर में आएगी जिसके बाद अपडेट किया जाएगा। प्रदेश में हमीरपुर जिला में सबसे ज्यादा केस हैं जबकि दूसरे नंबर पर कांगड़ा जिला है जहां अभी तक कुल एक्टिव केस 28 हैं। इससे पहले कल शाम कांगड़ा में 32 केस थे लेकिन देर शाम 4 मरीज़ स्वस्थ हो गए थे। प्रदेश में कुल आंकड़ा 150 के पार हो चुका है और कुल एक्टिव केस का आंकड़ा 100 से कुछ पीछे है।