हमीरपुर जिला में रविवार को पल्स पोलियो अभियान के तहत 34 हजार 323 बच्चों को दवाई पिलाने का टारगेट रखा गया है, जिसके तहत जिला हमीरपुर भर में 266 बूथ और 17 अर्बन बूथों पर दवाई पिलाई जाएगी। इसके साथ ही 1132 कर्मचारियों की टीम बूथों पर पल्स पोलियो दवाई पिलाने के लिए मौजूद रहेगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर के अग्निहोत्री ने जिला वासियों से अपील की है कि रविवार को पल्स पोलियो दवाई पिलाने के लिए लोग बच्चों को पोलियो बूथों तक ले कर आएं।
मुख्य चिकिसा अधिकारी डॉ. आर के अग्निहोत्री ने बताया कि हमीरपुर जिला में पल्स पोलियो दवाई पिलाने के लिए विभाग ने पूरी तैयारियां की हुई है और पांच साल के बच्चों को दवाई पिलाने के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। 1995 से पल्स पोलियो अभियान के तहत दवाई पिलाई जाती है। हालांकि पिछले दस सालों से भारत में कोई भी पोलियो का मामला नहीं आया है लेकिन फिर भी एहतियात बरतने के लिए पल्स पोलियो दवाई पिलाई जाती है।