सरकार ने हाल ही में चिकित्सकों के लाभ के लिए फैसला लिया था, जिसका हिमाचल प्रदेश डॉक्टर्स संघ के महासचिव डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ने हम लोग स्वागत करते है। कॉन्ट्रेक्ट के डाक्टरों की वेतन बढ़ोतरी महत्वपूर्ण फैसला है और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का ये फैसले प्रदेश में अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं देने के महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा।
पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री को अहसास हुआ कि हमें कम वेतन मिल रहा था और इससे अब हमे आशा है कि हमारे उस समझौते को भी लागू करेंगे जो पिछली सरकार के समय हुआ था। इसमें डॉक्टरों को रेगूलर या तदर्थ आधार पर रखने की बात हुई थी। जल्द से जल्द सरकार पीजी पॉलिसी और पिगी गरंटी मामले को भी ठीक किया जाए ताकि रेगूलर तरीके से डॉक्टर्स दे सकें।