राधाकृष्णन राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय हमीरपुर के शीशु विभाग में सरकार द्वारा वरिष्ठ डॉक्टरों की तैनाती के उपरांत हीमोफीलिया उपचार केंद्र का शुभारंभ किया गया। यह केंद्र हेमोफिलिक रोगियों के लिए बहुत मददगार होगा। हीमोफीलिया, रक्त जमावट प्रणाली की एक बीमारी है। इससे रक्त की पर्याप्त जमावट के लिए आवश्यक कारक की जन्मजात कमी होती है और किसी भी सर्जरी में मामूली आघात होने पर रोगियों को गहरा आघात होता है।
इन रोगियों में रक्तस्राव को रोकने के लिए और हेमोस्टैसिस को बनाए रखने के लिए इंजेक्शन द्वारा उन कारकों को दिए जाने की आवश्यकता होती है। कॉलेज के प्रधानाचार्य अनिल चौहान ने बताया कि यह उपचार मंहगा और सामान्य रूप से उपमंडलीय स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध नहीं है। इस इंजेक्शन की सुविधा अभी तक रोगियों के लिए डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज टांडा और आईजीएमसी शिमला में ही उपलब्ध थी लेकिन राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में इसके केन्द्र के शुरू होने के बाद अब यह उपचार सुविधा जरूरतमंद मरीजों के लिए नजदीक में निशुल्क उपलब्ध होगी।