Follow Us:

हमीरपुर: सड़क में पड़े गढ्ढों को खुद ही भर रहे ग्रामीण, विभाग बेपरवाह

नवनीत बत्ता |

हमीरपुर की सड़कों पर जगह-जगह आपको ढेरों खड्डे देखने को मिल जाएंगे। न तो विभाग औऱ न ही नेता इन सड़कों को सही करने का जिम्मा लेते हैं। लेकिन राहगीरों और स्थानीय लोगों को इन सड़क पर गढ्ढों से जरूर दिक्कत होती है। श़ायद यही वज़ह है कि लोग अपने स्तर पर धर्मशाला से शिमला रोड पर पड़े इन गढ्ढों को भरने में जुट गए हैं।

झनियारी में पड़े गढ्ढों को दुकानदार खुद भरने को मजबूर है। कई दफा विभाग को सूचित किया गया लेकिन कोई काम नहीं किया गया। यहां तक कि ये गढ्ढे रिपेयर होने के कुछ ही दिनों बाद फ़िर पड़ जाते हैं। लोगों का कहना है कि अब यहां के लोगों को सड़कों वाले मुख्यमंत्री यानी प्रेम कुमार धूमल की कमी खलने लगी है जब यहां सड़कें चकाचक रहा करती थी।