Follow Us:

हमीरपुर: दोबारा पोस्टमार्टम के बाद जवान का हुआ अंतिम संस्कार, रिपोर्ट आना बाकी

जसबीर | Updated :

जसबीर कुमार

हमीरपुर के सीयूणी गांव से संबंध रखने वाले CRPF जवान का मंगलवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया। सैन्य सम्मान के साथ सीआरपीएफ जवान को अंतिम विदाई दी गई। परिजनों द्वारा जवान की मौत मामले में कई तरह के सवाल खड़े करने के बाद शव का मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में ही दोबारा पोस्टमार्टम किया गया। हालांकि इससे पहले असम में भी शव का पोस्टमार्टम हो चुका था। परिजनों द्वारा मौत मामले में कई गंभीर सवाल खड़े करने के बाद एक बार फिर से पोस्टमार्टम करने के उपरांत शव का अंतिम संस्कार किया गया। अभी तक पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आना बाकी है।

जानकारी के मुताबिक, सीआरपीएफ जॉन की असम में मौत हुई थी। बताया जा रहा है कि जवान ने वहां आत्महत्या की थी। हालांकि परिजनों ने मौत मामले की जांच की मांग की है। मृतक के भाई कुशल ने बताया था कि उसकी उसके भाई से बात हुई थी। उस दौरान सीआरपीएफ में तैनात उसके भाई ने बताया था कि उसे अनावश्यक तंग किया जा रहा है। इसके बाद सीआरपीएफ जवान का शव चेकपोस्ट के पास लटका हुआ मिला था। ऐसे में परिजनों ने आरोप लगाए हैं कि मृतक का अनावश्यक तौर पर आत्महत्या के लिए विवश किया गया है।

इसे लेकर बीते सोमवार को गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस थाना हमीरपुर का घेराव करने के साथ ही मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की थी। परिजनों तथा ग्रामीणों की मांग पर ही मृतक का मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में पोस्टमार्टम करवाया गया। मंगलवार को पैतृक गांव में जवान का अंतिम संस्कार किया गया।

वहीं इस बारे में पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डॉक्टर आकृति शर्मा का कहना है कि सीआरपीएफ जवान के शव का मंगलवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया है। परिजनों की मांग के अनुरूप हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम करवाया गया और उसके बाद अंतिम संस्कार की गई है।