विजिलेंस के शिकंजे में फंसे स्वास्थ्य विभाग के निदेशक अजय गुप्ता को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। अब गुप्ता को कैथू जेल भेज दिया गया है। गुप्ता को विजिलेंस ने 20 मई की रात को गिरफ्तार किया था तब से लेकर खराब स्वास्थ्य के चलते वह आईजीएमसी में भर्ती थे। गुप्ता मामले की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो रही है। आरोपी निर्देशक को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
बताया जा रहा है कि गुप्ता को स्वास्थ्य विभाग में पीपीई किट और सैनेटाइजर घोटाले में विजिलेंस ने गिरफ्तार किया है। एक 43 सेकंड का ऑडियो वायरल होने के बाद गुप्ता को गिरफ्तार किया गया था। अब मामले के तार भाजपा नेताओं के साथ भी जुड़े होने की बात कही जा रही है।