प्रदेश में निजी बस ऑपरेटरों की हड़ताल पर जाने से HRTC की चांदी लगी है। एक ही दिन में विभाग को कुल 1 करोड़ से ज्यादा का फ़ायदा हुआ है। इसका सीधा मतलब है कि निजी बसों का बंद होना परिवहन निगम के लिए फायदे का सौदा है।
मिली जानकारी के मुताबिक, एचआरटीसी हर दिन 2 करोड़ की कमाई 2760 बसों से करता है। इसको आज बढ़ाकर 3000 बसों तक किया गया, जिससे ये कमाई 3 करोड़ को पार कर गई। हिमाचल में निगम ने सोमवार 300 अतिरिक्त फेरे लगाए हैं। यहां तक विभाग ने सोमवार को सभी कर्मियों की छुट्टी भी रद्द कर दी थी और यूनियन ने भी इसमें पूरा साथ दिया है।