प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल IGMC में इन दिनो हालात ऐसे हैं कि कर्मचारी ड्यूटी के टाइम पर ही नशा कर रहे हैं। यहां तक कि नशे में धुत होकर कर्मचारी मरीज़ों और उनके परिजनों को भी सुविधाओं के लिए इंतजार करवा रहे हैं।
जी हां, ये मामला 10 सितंबर का है जब IGMC में रात को एक पूर्व वायु सेना अधिकारी और पूर्व हिमाचल प्रशासनिक अधिकारी का निधन हुआ। परिजनों को डेड बॉडी को 2 से 3 घंटे शव गृह के बाहर रखना पड़ा, क्योंकि ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी नशे में धुत्त थे। इस संदर्भ में बकायदा सीएमओ को सूचित किया गया और कार्रवाई की मांग की गई।
इस संदर्भ में IGMC जब एमएस जनक से शिकायत की गई तो उन्होंने कहा कि उक्त कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है।