Follow Us:

हिमाचल में एंट्री या बाहर जाने के लिए कोविड ई-पास जरूरी, करवानी होगी रजिस्ट्रेशन

डेस्क |

हिमाचल प्रदेश में एंट्री या बाहर जाने के लिए अब कोविड ई-पास जरूरी होगा। पिछले कल रविवार को हुई बैठक के बाद ये तय किया गया है कि हिमाचल में एंट्री के लिए अब कोविड ई-पास लाना होगा जो covidepass.hp.gov.in पर मिलेगा। इस पोर्टल पर जाकर आपको सबसे पहले खुद को रजिस्टर करवाना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद स्वीकृति बनेगी जिसके साथ QR कोड अटैच होगा। ये स्वीकृति बॉर्डर हिमाचल पर आपको चैक करवानी होगी।

अगर कोई बिना रजिस्ट्रेशन के आता-जाता है तो बॉर्डर पर उसकी रजिस्ट्रेशन की जाएगी। यदि हिमाचल या कांगड़ा से कोई बाहर राज्यों में जाता है तो उसको रजिस्टर तो करना ही होगा लेकिन साथ ही साथ वे 72 घंटों में वापस आता है तो उसे किसी तरह की टेस्ट करवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अगर देरी होती है तो कोरोना टेस्ट करवाना होगा और क्वारंटीन करना होगा।

टूरिज्ट के लिए भी ख़ास तौर पर कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव लाना जरूरी होगी। अगर ऐसा नहीं होता तो उन्हें 14 दिनों का क्वारंटीन पूरा करना होगा। वहीं, प्रदेश के 4 जिलों के साथ-साथ कांगड़ा में रात की आवाजाही 8 बजे से नहीं बल्कि 10 बजे से सुबह 5 बजे तक बंद रहेगी।