जल शक्ति मिशन के तहत हर घर में नलके लगेंगे। इसके लिए केंद्र से विशेष टीम आएगी जो जीओ टैंगिग करेगी। केंद्र सरकार ने इसके लिए 5 साल का लक्ष्य निर्धारित किया है लेकिन प्रदेश में इसे 3 साल में पूरा करने का मन बनाया है। जीओ टैगिंग घर के मुखिया की होगी जिसके नाम पर कनेक्शन होगा। ये बात जल शक्ति विभाग नार्थ जॉन के चीफ़ इंजीनियर सुशील जूसटा ने कही।
जूसटा ने कहा कि केंद्र सरकार की योजना के तहत घर-घर में नलके लगाए जा रहे हैं। इसकी सुविधा जनजातीय क्षेत्रों में देने का प्लान है। ज्यादा बल जनजातीय क्षेत्रों में ही दिया जाएगा ताकि सभी घरों में पानी मिल सके। आपको बता दें कि हिमाचल के अधिकांश जगहों पर पानी की सुविधाएं, जैसे नल, हैडपंप वगैराह उपस्थित हैं। लेकिन कई दफा ऐसी समस्याएं जरूर देखी गई हैं जहां नल होने के बावजूद पानी नहीं मिल रहा या हैंडपंप सूख गया इत्यादि।