Follow Us:

हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने HMPV वायरस के लिए जारी की एडवाइजरी, घबराने की आवश्यकता नहीं

|

 

  • हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने HMPV वायरस के लिए एडवाइजरी जारी की।
  • स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कर्नल धनीराम शांडिल ने इसे सामान्य वायरस बताया और घबराने की जरूरत नहीं कही।
  • खांसी, बुखार, नाक बंद होने जैसे सामान्य लक्षण हैं; मास्क पहनने और हाथ धोने जैसे उपायों से बचाव संभव।

HMPV virus advisory Himachal Pradesh : हिमाचल प्रदेश में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के मामलों के बीच स्वास्थ्य विभाग ने इसे गंभीर नहीं मानते हुए एक सामान्य वायरस बताया है। प्रदेश सरकार का कहना है कि यह वायरस मुख्य रूप से बच्चों को प्रभावित करता है और इससे बचाव के उपाय काफी साधारण हैं। स्वास्थ्य विभाग ने पीएचसी, सीएचसी, जोनल अस्पतालों सहित सभी बड़े अस्पतालों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है।

स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि इस वायरस के सामान्य लक्षण खांसी, बुखार और नाक बंद होना हैं, जो खांसने, छींकने या हाथ मिलाने से फैलता है। विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि यदि किसी को इन लक्षणों में से कोई भी महसूस हो तो उसे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जांच करवानी चाहिए। संक्रमित व्यक्ति को दूसरों से संपर्क में आने से बचने और मास्क पहनने के साथ-साथ हाथों को बार-बार धोने की सलाह दी गई है।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कर्नल धनीराम शांडिल ने इस वायरस को ‘वायरस ऑफ कंसर्न’ न मानते हुए इसे सामान्य वायरस बताया और कहा कि इससे घबराने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार HMPV के संभावित मामलों से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है और राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था, ऑक्सीजन, सिलेंडर और बिस्तरों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की गई है।