इराक के मोसुल में ISIS का शिकार हुए 39 भारतीय पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने संवेदनाएं जताई। मुख्यमंत्री ने अपनी फेसबुक वॉल के जरिये इसे शेयर किया और कहा कि इन 39 भारतीयों में 4 हिमाचली भी शामिल थे। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि मृतकों की आत्मा को शांति प्रदान करें। इस संकट की घड़ी से प्रदेश सरकार प्रभावित परिवारों के साथ है।
ग़ौरतलब है कि इराक के मोसुल में 4 हिमाचलियों सहित 39 लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया है। इनमें से सबसे ज्यादा निवासी पंजाब के रहने वाले थे, जबकि हिमाचल के जिला कांगड़ा के 3 निवासी और 1 मंडी निवासी भी शामिल हैं। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने राज्यसभा में इसकी पुष्टि की थी।