Follow Us:

जान जोखिम में डालकर स्कूल जाने को मजबूर बच्चे, अभिवावक बच्चों की चिंता में परेशान

सुनील |

बरसात के मौसम में प्रदेश में नदियां-नाले उफान पर हैं। जहां बी पुल और सही रास्ते नहीं हैं, वहां राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ये परेशानी ख़ासकर महिलाओं और स्कूली बच्चों को आ रही है। जी हां, झंडूता विधानसभा क्षेत्र के दधोग गांव में खड्डा पर पुल न होने के चलते बच्चे जाने जोखिम में डालकर शिक्षा ग्रहण करने जा रहे हैं। ऐसे में अभिभावकों को भी दिन रात अपने बच्चों की चिंता सता रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक, यहां सरहयाली खड्ड को पार करके बच्चे हर रोज स्कूल जा रहे हैं। यहां तक कि गांव के लोग स्वास्थ्य सुविधा के लिए तरस रहे हैं, क्योंकि सड़क सुविधा न के बराबर लग रही है। यदि यहां कोई बीमार पड़ता है तो उसे पालकी के जरिए अस्पताल पहुंचाया जाता है।

वहीं, पंचायत प्रधान रोशनी देवी ने बताया कि गांववासियों की मांग पर संबंधित गांव के लिए पुल के निर्माण के लिए प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेजा है। लेकिन अभी तक हमारी समस्या का समाधान नहीं हुआ है। साथ ही उन्होंने सरकार से पुल का निर्माण प्राथमिकता से करने की मांग की।