विश्व संवाद केंद्र शिमला ने बुधवार को राज्यस्तरीय पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने शिरकत की और पत्रकारों को सम्मानित किया गया। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में समाचार फर्स्ट के साथ जुड़े वरिष्ठ संवाददाता पराक्रम चंद को भी सम्मानित किया गया।
पराक्रम चंद काफी लंबे समय से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ जुड़े हैं और उन्होंने अपने स्ट्रीम में जबरदस्त काम करते हुए अपना नाम बनाया है। उनके साथ 6 और पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया।
इस मौके पर शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि आजादी के बाद का दौर पत्रकारिता के क्षेत्र में काफी प्रभावी रहा है। लेकिन जब देश में आपातकाल लगा तो मीडिया का गला घोट दिया गया। आज ऐसी भाषा इस्तेमाल हो रही है जो कि समाज में सही संदेश नहीं देती है। आज नशे के खिलाफ समाज को जागरुक करने का काम मीडिया कर सकती है।