हाईकोर्ट के आदेशों के बाद ज्वालामुखी मंदिर मार्ग में लग़ातार अतिक्रमण हटाने का काम जारी है। गुरुवार को प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए अवैध कब्जों पर बनी दुकानों को हटाआ और इस दौरान भारी मात्रा में पुलिस भी मौजूद रही। इससे पहले बुधवार को भी यहां पीला पंजा चला था और कई अवैध कब्जों पर कार्रवाई की गई।
ग़ौरतलब है कि हाईकोर्ट ने ज्वालामुखी SDM को मंदिर मार्ग पर सभी अवैध कब्जे हटाने के आदेश दिए थे और इस संदर्भ में 13 जुलाई को रिपोर्ट मांगी है। इसी के चलते पिछले 2 दिनों से लग़ातार अतिक्रमण हटाने का काम जारी है और अब प्रशासन किसी भी अवैध कब्जाधारी को बख़्शने के मूड में नहीं है।