Follow Us:

आदर्श जेल कंडा में गुरु पूर्णिमा के दिन क़ैदियों ने किया योग

पी. चंद |

अंतरराष्ट्रीय धार्मिक और सामाजिक संस्था आर्ट ऑफ लिविंग पूर्णिमा के उपलक्ष पर आदर्श जेल कंडा में क़ैदियों के लिए 5 दिवसीय प्रिजन स्मार्ट कोर्स का आयोजन किया। इस कोर्स में आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षक सदस्यों ने 96 कैदियों को ध्यान, प्राणायाम, योग और योग सुदर्शन क्रिया के गुर सिखाए।

इस कोर्स में विभिन्न धर्मों के कैदियों ने पूरे उत्साह के साथ ध्यान प्राणायाम और सुदर्शन क्रिया सीखी। यही नहीं, कैदियों ने कोर्स करने के साथ-साथ इस साधना को हमेशा के लिए अपने जीवन में आत्मसात करने का संकल्प भी लिया।

पुलिस अधीक्षक जेल सुशील कुमार ठाकुर ने इस कोर्स को आयोजित करने के लिए आर्ट ऑफ लिविंग संस्था का आभार जताया और कहा कि कोर्स करने के बाद बंदियों के व्यवहार में आश्चर्यजनक सकारात्मक बदलाव देखने को मिले हैं। उन्होंने आर्ट ऑफ लिविंग संस्था से आग्रह किया कि भविष्य में भी वह इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करते रहे ताकि कैदियों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आ सकें और बाहर जाने के बाद समाज की मुख्यधारा से जुड़कर सही तरीके से अपना जीवन जी सकें।