हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बुधवार का दिन कांगड़ा जिला के लिए काफी ख़राब रहा। यहां सुबह सवेरे कोरोना संक्रमित के 5 मरीज़ मिले जबकि दोपहर में अब 6 और मरीज़ों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। यानी कुल आज के ही दिन दोपहर तक कांगड़ा में 11 मामले एक्टिव हो गए हैं। सिर्फ कांगड़ा जिला में ही संक्रमितों की संख्या 25 से ज्यादा हो चुकी है। वहीं, प्रदेश में आंकड़ा 100 से पार हो चुका है।
कांगड़ा में ये सभी लोग मुंबई से लौटे हैं। सुबह आए 5 केसिस में लंबागांव की एक महिला, ज्वालामुखी का एक व्यक्ति, धर्मशाला झियोल के एक ही परिवार के 3 लोग संक्रमित है। अब जो 6 मामले आए हैं उनकी डिटेल भी जल्द ही शेयर कर दी जाएगी। सरीमौलग जयसिंहपुर के 3 व्यक्ति हैं, भवारना का एक मामला, 21 साल का युवक बैजनाथ का है और 8 साल की बच्ची लंबागांव की है।