हिमाचल में शुक्रवार को मौसम ने आखिरकार करवट बदल ही ली। मौसम के इस बदलाव से लोगों को गर्मी से काफी हद तक राहत मिली है और पारा भी लुढ़ककर 4 से 6 डिग्री नीचे आ पहुंचा है। जानकारी के मुताबिक, दोपहर बाद कांगड़ा जिले सहित कई इलाकों में बारिश ने दस्तक दी और साथ ही साथ तेज तूफान ने भी खूब क़हर ढाया। ज्वालामुखी में तेज तूफान के चलते राहत पर खड़ी बाइक सड़क पर गिर गई और टीनें आदी भी हवा में उड़ती दिखाईं दी।
इससे पहले सुबह के वक़्त मौसम में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला था, लेकिन पिछले कल यानी गुरुवार को कांगड़ा सहित कई इलाकों में बदलाव से पारा काफी हद तक लुढ़क गया था। हालांकि, ऊना में हालात अभी भी आग उगलने वाले ही बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, ऊना में बारिश को कोई नामो-निशान तक नहीं है, जबकि शिमला में भी हल्की बूंदे गिरी हैं।
(विज्ञापन के नीचे स्क्रॉल करें…)
गौरतलब है कि 29 मई को मौसम विभाग की ओर से पूर्वानुमान लगाया गया था कि आगामी 3 जून तक मौसम बदल सकता है और गर्मी से राहत मिल सकती है। कांगड़ा सहित कई जगहों में तेज बारिश के साथ-साथ तूफान जारी है, जबकि ऊना के लोगों को अभी तक गर्मी से राहत नहीं मिली है।