मुख्य सचिव बीके अग्रवाल के कहने पर कांगड़ा डीसी ने बड़ा भंगाल के लोगों को राशन भेजने की व्यवस्था कर ली है। अब गुरुवार यानी कल बड़े भंगाल के लोगों के लिए राशन भेजा जाएगा और उन्हें कुछ हद तक राहत मिल सकेगी।
डीसी कांगड़ा ने बताया कि गग्गल हवाई अड्डे से खाद्य पदार्थों के 6 से 7 किलोग्राम के 50 बैग उठाए जाएंगे। इस दौरान उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक समेत अधिकारी भी वहां जाएंगे और सामान सेफली उन लोगों तक पहुंचाया जाएगा। याद रहे कि मंगलवार को मुख्य सचिव बीके अग्रवाल से अनुरोध किया था कि वे बड़ा भंगाल के लोगों को राशन पहुंचाने की व्यवस्था करें। अचानक हुई बर्फबारी के चलते ये अनुमान लगाया गया था कि कुछ भेड़ पालक कांगड़ा वैली के पास नहीं औऱ उनका राशन शायद ख़त्म हो चुका है।