फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा में वर्ल्ड हेल्थ डे के अवसर पर एक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया गया। इसमें लगभग 70 लोगों ने निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का लाभ उठाया। साथ ही इस अवसर पर पौधारोपण भी किया गया।
इस कार्यक्रम में फोर्टिस कांगड़ा के डायरेक्टर अमन सोलोमन, डॉ मीनल अग्रवाल, डॉ. वीरेंद्र, डॉ. निशा मुंजाल, हीसे पालमो, कर्नल परवार, पीके पुरी, निखिल, बिलाल, पुनीत, ज्योत्सना, प्रिंस रैना, अतीत, संजय धर और समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
विश्व स्वास्थ्य दिवस पर डॉ. कर्नल परमार ने कहा कि अच्छी सेहत हर व्यक्ति के लिए आवश्यक है, क्योंकि एक स्वस्थ व्यक्ति ही तरक्की की हर सीढ़ी को चढ़ने में सक्षम होता है। इसलिए हमें अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखना चाहिए।