<p>फोर्टिस कांगड़ा में अग्निशमन विभाग का मॉकड्रिल आयोजित किया गया। इस मॉकड्रिल का संयोजन फोर्टिस कांगड़ा के मुख्य सुरक्षा अधिकारी कैप्टन ओएस मौगरा और अग्निशमन विभाग के फायर आफिसर अशोक कुमार की टीम ने किया। इस मॉकड्रिल का उद्देश्य आग की स्थिति से निपटने के लिए बचाव और राहत की रणनीति का अभ्यास करना था।</p>
<p>इस मॉकड्रिल में समस्त फोर्टिस अस्पताल का स्टाफ, अग्निशमन विभाग के कर्मचारी और अन्य लोग सम्मिलित थे। इस मॉकड्रिल में फोर्टिस के डायरेक्टर अमन सैमुअल सोलोमन और प्रशासनिक अधिकारी गगन शर्मा मुख्य तौर पर उपस्थित थे। मॉकड्रिल की शुरूआत में सबसे पहले फोर्टिस के सिक्योरिटी गार्ड ने फायर अलार्म बजाकर पूरे अस्पताल को सूचित किया। फायर अलार्म के बजते ही सभी सुरक्षा कर्मियों ने अस्पताल खाली करवाना शुरू कर दिया और साथ ही अग्निशमन विभाग को भी फोन पर सूचित किया।</p>
<p>चंद ही मिनटों में अग्निशमन विभाग की गाड़ी अस्पताल परिसर में पहुंच गई। सभी अग्निशमन कर्मचारी फोर्टिस पहुंचते ही हरकत में आ गए और आग में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालना शुरू कर दिया। कुछ लोगों को सीढ़ियों के जरिए तो कुछ को कंधों पर और अन्य बचाव उपकरणों से सुरक्षित बाहर निकाला गया। आग को बुझाने के लिए अग्निरोधक यंत्रों का प्रयोग किया गया। साथ ही पूरी बिल्डिंग पर अग्निशमन कर्मियों द्वारा पानी की बौछार की गई। इस प्रकार मॉकड्रिल में आग पर काबू पाया गया। इस सफल माॉकडिल के उपरांत फोर्टिस के डायरेक्टर अमन ने कहा कि इस प्रकार के मॉकड्रिल भविष्य में आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए कारगर रहते हैं।</p>
First Snowfall at Atal Tunnel: प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 53 दिनों के लंबे…
Major Indian festivals 2025: साल 2024 अब समाप्ति के करीब है और कुछ ही दिनों…
रविवार का दिन सभी 12 राशियों के लिए मिश्रित परिणाम लेकर आया है। चंद्रमा की…
NDA Victory in Maharashtra: भारतीय जनता पार्टी की जिला उपाध्यक्ष उषा बिरला ने महाराष्ट्र में…
Shimla Prison Fight: शिमला के कैथू जेल में शनिवार को दो कैदियों के बीच कंबल…
Free health camp Sujanpur: प्रयास संस्था के माध्यम से पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग…