Follow Us:

कांगड़ा: जयसिंहपुर उपमंडल को 20 सालों से नहीं मिला ‘सब जज कोर्ट’

अजीत वर्मा |

कांगड़ा के जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र में उपमंडल क़रीब 20 सालों से कार्यरत है। लेकिन 20 साल बीत जाने के बाद भी यहां सब जज कोर्ट की स्थापना नहीं की गई। वैसे तो अधिकांश उपमंडलों में सब जज कोर्ट कार्यरत हैं, लेकिन सिर्फ यहां 20 सालों से सब जज कोर्ट की स्थापना नहीं हुई। इसी कड़ी में यहां के लोगों को न्याय के लिए क़रीब 50 किलोमीटर दूर पालमपुर जाना पड़ता है।

50 किलोमीटर दूर जाकर लोगों को कोर्ट के चक्कर काटने पड़ता है और उनका वक़्त तथा पैसा दोनों ही बर्बाद होते हैं। यहां तक कि कई ग़रीब लोग इंसाफ लेने के लिए कोर्ट जाते ही नहीं। हाल ही में बने उपमंडलों में सब जज कोर्ट की सुविधा मिल रही है, जबकि यहां पर ऐसा कुछ नहीं। जयसिंहपुर ब्लॉक कांग्रेस के पंचायती राज अध्यक्ष पी सी कौंडल ने सरकार से जयसिंहपुर में सब जज कोर्ट खोलने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सब जज कोर्ट खुलने से जयसिंहपुर उप-मंडल में विकाश सामने दिखाई देगा।