कांगड़ा के नगरोटा बगवां इलाके में गंदगी का ये आलम है कि यहां सैकड़ों करनाल ज़मीन बंजर हो गई है। ठारू इलाके के लोगों का दावा है कि यहां पोलीथीन और गंदगी की समस्या आम है। इस बारे में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को अवगत करवाया गया है, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला।
नगर परिषद की बात करें तो वे हाथ पर हाथ धरे बैठा है और गंदगी से पिछड़ती ख़ेती पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र स्मार्ट सिटी धर्मशाला के सटा हुआ विधानसभा क्षेत्र है। बावजूद इसके यहां गंदगी आम हो गई है। राज्य सरकार स्वच्छता अभियान के लिए कई तरह के कार्यक्रम चलाती भी है लेकिन इन तस्वीरों को देख़ने के बाद वे कार्यक्रम सिर्फ रस्म अदायगी लगते है।
इसके साथ ही यहां जो सबसे बड़ा नुकसान हो रहा है वो है खेतो का बंजर हो जाना। गंदगी और प्लास्टिक के ढेर के कारण यहां के ख़ेत अब अन्नदायी भी नहीं रहे। अग़र जल्द ही सरकार और प्रशासन इस गंभीर समस्या के बारे में विचार नहीं करती है तो आने वाले वक़्त में ये समस्या और भी विकराल हो जाएगी।